disable text

Ticker

6/recent/ticker-posts

गाजीपुर: मुर्गी फार्म की गंदगी से कई गांव मक्खियों से परेशान, विरोध करने पर हुआ बवाल


गाजीपुर:
यूपी के गाजीपुर में सैदपुर थाना क्षेत्र के सीधरा गांव में संचालित 'मातृभूमि अंडा उत्पादन केंद्र' में सही तरीके से वेस्ट मैनेजमेंट नहीं होने से गांव में मक्खियों का आतंक है। मक्खियों से निजात दिलाने के लिए केंद्र कर्मियों से गांव वालों की कहासुनी देखते ही देखते बवाल में बदल गई ।ग्रामीणों ने हेचरी में तोड़फोड़ करने के साथ ही सीधरा-गैबीपुर मार्ग पर जाम लगा यातायात प्रभावित कर दिया।

सिधरा में कुछ वक्त से एक हैचरी संचालित हो रही है। जहां से मुर्गियों के अंडे बेचे जाते हैं। इस केंद्र पर समुचित पेस्ट कंट्रोल न किए जाने से निकटवर्ती गांव मैनपुर, नेवादा, ताजपुर आदि गांव में मक्खियों का आतंक है। मक्खियों का आतंक इस कदर है कि लोगों को खाना बनाने के लिए भी जाली या मच्छरदानी का प्रयोग करना पड़ता है।

पेस्ट कंट्रोल के लिए गांव के कुछ युवक हेचरी पहुंचे और इस बात की शिकायत दर्ज कराई। वहां मौजूद कुछ कर्मियों से युवकों की बहस हो गई। इस पर युवकों ने और वहां मौजूद कर्मचारियों ने अपने-अपने समर्थकों को बुला लिया, जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मिली सूचना के अनुसार बवाल बढ़ने पर गांव के लोग हेचरी के अंदर प्रवेश कर गए और वहां लगे टीवी ,कंप्यूटर ,फ्रिज सीसीटीवी कैमरा आदि को तोड़ दिया।

इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बताया जाता है कि मातृभूमि एग फार्म में 90000 मुर्गियों का पालन किया जाता है। लेकिन यहां मुर्गियों की बीट और दूसरी गंदगी का सही निस्तारण नहीं होने से आसपास के गांव में दुर्गंध और मक्खी का खासा प्रकोप है, जिसके कारण आए दिन लोग डायरिया जैसे रोगों का दंश झेलना को मजबूर होते हैं। एसडीएम सैदपुर ने पहले से मिली शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुर्गी पालक फर्म के मालिक को नोटिस जारी कर 21 सितंबर को अपना पक्ष रखने को कहा है।
स्रोत:नवभारत टाइम्स 
Share This

Post a Comment

1 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)