Ticker

6/recent/ticker-posts

शॉट सर्किट से पोल्ट्री फार्म में आग लगी, 4500 चूजे जले

संग्रहित फोटो
उतराखंड/रुद्रपुर:
किच्छा। ग्राम दरऊ के निकट पोल्ट्री फार्म में आग से 4500 मुर्गी के बच्चे जल कर मर गये। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई लेकिन तब तक पोल्ट्री फार्म में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। पोल्ट्री फार्म के मालिक ने लगभग छह लाख रुपये का नुकसान बताया है।

देश का नंबर वन फीड न्यूट्रीक्राफ्ट:9175937925



सईद अहमद निवासी निकट नूरी मस्जिद किच्छा का ग्राम दरऊ के नजदीक पोल्ट्री फार्म है। पोल्ट्री फार्म पर उनका पुत्र अनीस अहमद रहता है। बुधवार देर रात शॉर्ट सर्किट से पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। इससे पहले अनीस कुछ समझ पाता आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।
देश का नंबर वन फीड न्यूट्रीक्राफ्ट:9175937925

 उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक पोल्ट्री फार्म में रखे 4500 मुर्गी के बच्चे जल कर मर गये एवं वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अनीस अहमद ने बताया कि आग लगने के कारण लगभग छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सोर्स:हिंदुस्तान
देश का नंबर वन फीड न्यूट्रीक्राफ्ट:9175937925

Share This

Post a Comment

0 Comments