disable text

Ticker

6/recent/ticker-posts

पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया की कोर टीम की बैठक

VIV Select India 2026 की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा
नई दिल्ली।ललित लांजेवार:
आज पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) की कोर टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष श्री रणपाल धांडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में VIV इंडिया के प्रतिनिधि श्री राजीवन वट्टाकट (Rajeevan Vattakat) विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत के पशु प्रोटीन और पशुपालन उद्योग के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित ट्रेड प्रदर्शनी VIV Select India की व्यवस्थाओं और तैयारियों पर चर्चा करना था।
यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की Feed to Food ट्रेड शो 22 से 24 अप्रैल 2026 के दौरान यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

बैठक में कंपनियों की ओर से मिल रही उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए प्रदर्शनी क्षेत्र (Exhibition Space) बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई। कोर टीम ने इस बात पर सहमति जताई कि बढ़ती भागीदारी को ध्यान में रखते हुए अधिक स्टॉल और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके अलावा, VIV Select India 2026 को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार योजनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। इनमें देश के विभिन्न शहरों में रोड शो, उद्योग जगत के प्रमुख नेताओं के साथ वन-टू-वन बैठकें, सरकारी अधिकारियों से मुलाकात, पशु चिकित्सा महाविद्यालयों के कुलपतियों (Vice-Chancellors) से संवाद, तथा पोल्ट्री और पशुपालन से संबंधित पत्रिकाओं में विज्ञापन शामिल हैं।

PFI कोर टीम ने विश्वास जताया कि इस तरह के संगठित प्रचार और उद्योग सहभागिता से VIV Select India 2026 भारतीय पोल्ट्री और लाइवस्टॉक सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक और अत्यंत उपयोगी मंच साबित होगा।

स्टॉल बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

श्री राजीवन वट्टाकट
VIV इंडिया प्रतिनिधि
मोबाइल: +91 9810033187
ईमेल: rajeevan@sphereconnect.in
वेबसाइट: www.vivselectindia.nl


श्री जगदीश कड्यान
मैनेजर, पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI)
मोबाइल: +91 8575222224
ईमेल: poultryfederation@gmail.com
वेबसाइट: www.poultryfederation.org
Share This

Post a Comment

0 Comments