Ticker

6/recent/ticker-posts

चूने की जगह सफेद सीमेंट डालनेसे पोल्ट्रीफार्म में पल रहे १४०० चूजों की मौत

उत्तरप्रदेश:
पोल्ट्री फार्म में चूने की जगह सफेद सीमेंट डालनेसे पोल्ट्री फार्म में पल रहे १४०० मुर्गी के चूजों की मौत हो गई.यह घटना उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना डिलारी इलाके घटी.
पोल्ट्रीफीड के लिये संपर्क करे: 9175937925
दुकानदार की लापरवाही के चलते मुर्गी के चूजों की मौत होने से पोल्ट्री फार्म के संचालक महबूब अली ने थाना डिलारी में एक शिकायत दर्ज कराई है. पोल्ट्री फार्म संचालक के द्वारा इलाके की ही एक दुकान पर से चुना खरीद कर लेकर आ कर पूरे पोल्ट्री फार्म में बिछाया गया था, लेकिन दुकानदार के द्वारा पोल्ट्री फार्म में भेजने वाले चूने के स्थान पर वाइट सीमेंट दे दिया गया था. जिसको पोल्ट्री फार्म संचालक के द्वारा वाइट सीमेंट को चूना समझकर पूरी पोल्ट्री फार्म में बिछा दिया गया. 
पोल्ट्रीफीड के लिये संपर्क करे: 9175937925
पोल्ट्री फार्म में सीमेंट बिछाने की वजह से 1400 से अधिक चूज़ों की मौत हो गईं. धीरे धीरे चूजे मरते रहे,पोल्ट्री फार्म में चूजों की मौत की जानकारी तत्काल ही वेटरनरी डॉक्टर को दी गई. सूचना मिलते ही वेटरनरी डॉक्टर ने पहुंचकर पोल्ट्री फार्म के अंदर जाकर सैंपल लिए, सैंपल से पता चला कि पोल्ट्री फार्म के अंदर चूने के स्थान पर वाइट सीमेंट फैलाया गया था,इस पोल्ट्री फार्म में २००० चूजे पल रहे थे.
पोल्ट्रीफीड के लिये संपर्क करे: 9175937925
शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच में जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जाएगी.
पोल्ट्रीफीड के लिये संपर्क करे: 9175937925
पोल्ट्रीफीड के लिये संपर्क करे: 9175937925
SOURCE:TV9
Share This

Post a Comment

0 Comments