Ticker

6/recent/ticker-posts

ये क्या चल रहा? पोल्ट्रीफार्म संचालक की धारदार हथियार से शरीर पर वार कर निर्मम हत्या


बिहारशरीफ-नूरसराय:
लॉकडाउन के दौरान नालंदा जिले में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के अजनौरा गांव की है। यहां बीते गुरुवार की देर रात मुर्गी फार्म व्यवसाई की हत्या कर अपराधियों ने शव को पास के ही पोखर में फेंक दिया। पोखर में शव मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच डीएसपी संजय कुमार दल-बल समेत मौके पर पहुंच गए। व्यवसायी की पहचान अजनौरा गांव निवासी संजू कुमार के रूप में की गई।
देश का नंबर वन पोल्ट्रीफीड न्यूट्रीक्राफ्ट पोल्ट्री फीड,
अपने फार्मपर फीड पाने के लिए संपर्क करे:9175937925
नालंदा में बदमाशों ने मुर्गी फार्म संचालक की धारदार हथियार से शरीर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव की है। गुरुवार देर मुर्गी फार्म संचालक खाना खाकर अपने फार्म पर सोने चले गए थे। शुक्रवार सुबह मुर्गी फार्म के बगल से उनकी लाश बरामद हुई तो इलाके में सनसनी फैल गई। लॉकडाउन होने के बावजूद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों का कहना है अपराधियों ने मुर्गी फार्म संचालक की निर्मम तरीके से हत्या की है। पुलिस हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करें।
देश का नंबर वन पोल्ट्रीफीड न्यूट्रीक्राफ्ट पोल्ट्री फीड,
अपने फार्मपर फीड पाने के लिए संपर्क करे:9175937925

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नूरसराय थाना अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि तेज धार वाले हथियार से मुर्गी फार्म संचालक की हत्या हुई है। शरीर पर जख्म के कई निशान भी मिले हैं। घटनास्थल से एक टीशर्ट बरामद की गई है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक की पहचान कामेश्वर प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र संजू कुमार के रूप में हुई है।

देश का नंबर वन पोल्ट्रीफीड न्यूट्रीक्राफ्ट पोल्ट्री फीड,

अपने फार्मपर फीड पाने के लिए संपर्क करे:9175937925
परिजनों के अनुसार, संजू रोजाना की तरह गुरुवार रात को खाना खाकर मुर्गी फार्म पर चले गए। सुबह वापस नहीं आए तो उसे ढूंढ़ने फार्म पर गए, लेकिन वहां संजू नहीं था। आसपास खोजबीन की तो संजू की लाश तालाब के पास मिली। परिजन लूटपाट की बात भी कह रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नाइट कर्फ्यू के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है।
देश का नंबर वन पोल्ट्रीफीड न्यूट्रीक्राफ्ट पोल्ट्री फीड,
अपने फार्मपर फीड पाने के लिए संपर्क करे:9175937925
सोर्स:जागरण




Share This

Post a Comment

0 Comments