disable text

Ticker

6/recent/ticker-posts

पोल्ट्रीफीड कंपनी ने लगाया पोल्ट्रीफार्मरोको करोडो का चुना:मुर्गी दाना दालतेही अंडा देना हुआ बंद

पुणे:
महाराष्ट्र के पुणे मे आळंदी म्हातोबा (ता. हवेली, जि. पुणे) और पूर्व हवेली के करिब 50 से अधिक पोल्ट्री फार्म के एक लाख मुर्गीयोने अचानक अंडा देना बंद कर देने से पोल्ट्री सेक्टर मे खलबली मच गई है.
     बेस्ट पोल्ट्रीफीड इन इंडिया
 Nutrikraft
Euro Power
9175937925
उसका कारण बताया जा रहा है कि जाफा नामक पोल्ट्री फीड कंपनी का मुर्गीदाना लेअर फीड (अंडे देनेवाला खाद्य) पोल्ट्री फार्म मे आया था. पहिले ये कंपनी का फीड पुणे के फॅक्टरी मे ही बनता था. लेकिन पोल्ट्री फीड के अचानक रॉ मटेरियल बढणेसे फिनिश गुड यांनी पोल्ट्री फीड मे भी तेजी देखने को मिली. जिसके चलते पोल्ट्री फार्मरणे फीड रेट बढने से पहिले ही सब पोल्ट्री फार्मर मिलके एक साथ बडी गाडी मे फीड मंगवाते है ऐसा सोच लिया. और उस के साथ फिड भी मंगवा लिया. गाडी आतेही फीड का डिस्ट्रीब्यूशन भी हो गया. सभी पोल्ट्री फार्मर अपना अपना हिस्से का फीड लेकर अपने पोल्ट्री फार्म चले गये. उसके बाद से जाफा नामक कंपनी का फीड खिलाना शुरू हो गया. लेकिन दस दिन के बाद भी मुर्गी ने अंडा नही दिया तो पोल्ट्री फार्मर को लगा कुछ गडबडी फीड मे जरूर है. ऐसे पोल्ट्री फार्म र के ध्यान आया. 

उसके बाद सभी पोल्ट्री फार्मर एक साथ आये और कंपनी को फोन लगाकर आपली समस्या बताई.कंपनीने उस पर हम जितना जल्दी हो सके उतने जल्दी सोच विचार कर कर आपको बताते है ऐसा आश्वासन दिया. लेकिन उसके बाद भी दस दिन बीतने पर भी कंपनी ने कोई जवाब नही दिया. यमा मला यही अंडा नही हुआ तो सीधा पोहोचा पोलीस स्टेशन मे. चालीस से पचास पोल्ट्री फार्मरोने कंपनी के खिलाफ पोलीस मे FIR दर्जं की.

बेस्ट पोल्ट्रीफीड इन इंडिया
 Nutrikraft
Euro Power
                              9175937925
तक्रारदार पोल्ट्रीफार्मरो का कहना है कि करिबन हमारी 90 हजार से 1 लाख के करीब मुर्गी को यह कंपनी का दाणा दिया जा रहा था.जिससे हर रोज एक अंडा मिलना था.लेकिन कंपनी की लापरवाही से हमारा करोडो का नुकसान हो गया.ऐसा पोल्ट्री फार्म कह रहे है.

यह सब मांजरा होते ही सभी पोल्ट्री फार्मरने लोणी काळभोर पोलीस स्टेशन मे जाफा कंपनी के खिलाफ एफ आय आर दर्ज कराई.
बेस्ट पोल्ट्रीफीड इन इंडिया
 Nutrikraft
Euro Power
9175937925
पोल्ट्री फार्मर के मुताबिक उनकी मुर्गीया हर रोज एक अंडा दे रही थी. जैसे ही जाफा कंपनी का फीड एक साथ खीलाया गया उसके बाद से दस दिन बीते लेकीन एक अंडा नही मिल सका. इस कंपनी के गलती का पोल्ट्री फार्मर को करोडो का नुकसान उठाना पड रहा है. पोल्ट्री फार्मर ने यह बात काळभोर पोलीस स्टेशन के पी आय को बताई तो जाच कर दोशियो पर कारवाई की जायेंगी ऐसा वचन दिया.

बेस्ट पोल्ट्रीफीड इन इंडिया
 Nutrikraft
Euro Power
9175937925
पोलिस मे भोंडवे, गिरीष चंद, अनिल जवळकर, गोरख विचारे, विनोद भोंडवे, धनंजय डांगे, वाल्मिक गावडे, निलेष कुंजीर इनके साथ तीस अन्य पोल्ट्री फार्म रोने अपनी शिकायत पोलीस मे दर्ज कराई.

Share This

Post a Comment

1 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)