धमतरी जिले के पास कुकरेल क्षेत्र में स्थित एक पोल्ट्री फ़ार्म में देर रात अचानक तेंदुआ घुसने से अफरा-तफरी मच गई। भूख के चलते तेंदुआ सीधे मुर्गियों के बने शेड में पहुंच गया। घटना के समय बाड़े के आसपास कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
तीन घंटे तक अंदर घूमता रहा तेंदुआ
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेंदुआ करीब तीन घंटे तक पोल्ट्री शेड के अंदर ही इधर-उधर घूमता रहा। इस दौरान उसने कई मुर्गियों को पकड़कर खा लिया। वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ बाड़े में इधर-उधर दौड़ रहा है, और डर के मारे मुर्गियां पिंजरों के अंदर उछल-कूद कर रही थीं।
गांव में दहशत, लोग बोले—काफी समय से दिखाई दे रहा है तेंदुआ
मोहलाई गांव के लोगों के अनुसार रात लगभग 9 बजे पहली बार हलचल दिखाई दी। कई ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ दिखाई दे रहा है, जिससे लोगों में डर का माहौल है।
वन विभाग की टीम पहुंची, गेट खुलते ही तेंदुआ भागा
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बाड़े का दरवाजा ठीक से बंद नहीं था या ऊपर का टिन शेड ढीला था, जहां से तेंदुआ अंदर घुस गया। जैसे ही बाड़े का गेट खोला गया, तेंदुआ तेज छलांग लगाकर जंगल की तरफ भाग निकला।
स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि रात के समय सुनसान इलाकों में न जाएं और आवश्यक हो तो ही घरों से बाहर निकलें। विभाग का कहना है कि तेंदुआ आसपास मौजूद हो सकता है, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।
वन विभाग एसडीओ मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि“पोल्ट्री फ़ार्म में तेंदुआ घुसने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। गेट खोलकर उसे बाहर निकालने की कोशिश की गई, जिसके बाद वह जंगल की ओर भाग गया। लोगों से सतर्क रहने और देर रात बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।”




0 Comments