Ticker

6/recent/ticker-posts

पोल्ट्रीफार्म में तिरपाल दालते समय लगा करंट:बुजरुग कि मौत

उत्तरप्रदेश/हाथरस:
हाथरस के कोतवाली सदर इलाके के कलवारी में मुर्गी पालन फार्म पर तिरपाल डालते समय एक वृद्ध को करंट लग गया। करंट लगने के बाद वो बेहोश हो गया। ये देखकर उनके परिवार के होश उड़ गए।वृद्ध को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया
आगरा रोड पर कलवारी निवासी भाजपा के पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. आरसी गोला गांव में ही मुर्गी पालन का काम करते हैं। इसकी देखभाल उनके 83 साल के पिता रामचरण गोला करते हैं।
रामचरण गोला मुर्गी फार्म के ऊपर तिरपाल डाल रहे थे। इस बीच वहां जाल में करंट आ गया, जिससे उनको करंट लग गया। जिला अस्पताल में पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों के कहने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
पोल्ट्री फीड के लिए करे संपर्क ९१७५९३७९२५ 

Share This

Post a Comment

0 Comments